Khabar Cinema

अब तक के सबसे हटकर किरदार में निरहुआ

            फिल्मो के जाने-माने अभिनेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ ' इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म 'आशिक़ आवारा ' की शूटिंग मुंबई में कर रहे है. इस फिल्म से लेकर किये गए बातचीत के कुछ खास अंश :

१) दिनेश जी 'आशिक़ आवारा' के बारे में कुछ बताइये ?
    आशिक़ आवारा की शूटिंग अभी शुरू की गई है फिल्म एक अलग कांसेप्ट पर बन रही है. जिसमे मेरा किरदार मेरी अब तक की सभी फिल्मो से काफी अलग है.
 
२) फिल्म में आपका किरदार किस तरह का है?
     अब तक की मेरी सभी फिल्मो में दर्शको ने मुझे साधारण से किरदार में देखा है,कभी गाव के सीधे -साधे लड़के के रूप में तो कभी किसी गरीब लड़के की रूप में, लेकिन  इस फिल्म में मेरा किरदार एक बिज़नेस आइकॉन का है जो अपने काम को लेकर काफी गंभीर रहता है.
 
३) इस फिल्म में एक बार फिर आम्रपली के साथ नजर आने जा रहे है, क्या कहना चाहेंगे ?
     आम्रपली के साथ मेरी अब तक 4 फिल्मे आ चुकी है.निरहुआ हिंदुस्तानी, पटना से पाकिस्तान, निरहुआ रिक्सावाला २ और हाल ही में रिलीज़ हुई 'राजा बाबू' के बाद 'आशिक़ आवारा ' में आम्रपली और मेरी जोड़ी एक साथ आ रही है .
 
४)क्या आप मानते है की आम्रपली के साथ आपकी जोड़ी हिट है?
    अब तक की फिल्मो के रेस्पॉन्स और दर्शको की प्रतिक्रिया को देखकर तो यही लगता है. अगर मैं कभी दर्शको से रूबरू होता हूँ तो दर्शक मुझे सामने से आकर यही कहते है की मेरी जोड़ी आम्रपाली के साथ उन्हें बहुत अच्छी लगती है .
 
५)'आशिक़ आवारा' के निर्देशक सतीश जैन के बारे में क्या कहेंगे |
    सतीश जैन ने 'आशिक़ आवारा ' से पहले 'निरहुआ हिंदुस्तानी ,'निरहुआ रिक्सावाला २' बनाया है और 'आशिक़ आवारा' यह फिल्म की कहानी उन्होंने बहुत ही अनोखी और अलग तरह से बनाई है इस तरह की कहानी और इस तरह की फिल्म मैंने आज  तक नहीं की है इसलिए जब मुझे फिल्म की कहानी सुनाई गयी तो मुझे बहुत अच्छा लगा और मैंने तुरंत इस फिल्म को करने के लिए हामी भर दी.
 
६)फिल्म में गाने किस तरह के है ?
   गाने काफी अच्छे और कर्णप्रिय है जिसमे संगीत राजेश रजनीश द्वारा दिया गया है और प्यारेलाल कवि जी ने गाने लिखे है.और सभी गाने हमारे  संस्कृति को ध्यान में रखकर बनाये गए है .
 
७)आपकी आनेवाली फिल्मे कौन-कौन सी है?
   अभी 'आशिक़ आवारा ' की शूटिंग पूरी करने के बाद 'मोकामा जीरो किलोमीटर ' की शूटिंग करनेवाला हूँ फिर उसके बाद ५ से ६ फिल्मे है जिसके बार में आप सभी तो बहुत जल्द बता चल जाएगा .